कोरोना के नए मामलों में 71 फीसद से ज्यादा केस सिर्फ इन 10 राज्यों में | Coronavirus in India

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों और ठीक होने वाले मरीजों के बीच दायरा धीरे-धीरे कम हो रहा है। पहले जहां इनके बीच एक लाख से ज्यादा का अंतर रहता था, अब कुछ हजार पर आ गया है। रविवार को पहली बार रिकॉर्ड 3.86 लाख मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए, जबकि 4.03 लाख नए मामले सामने आए। नए मामलों में से भी 71 फीसद से ज्यादा केस सिर्फ 10 राज्यों में ही पाए गए हैं और उनमें से भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 71.75 फीसद केस महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही पाए गए हैं। इन राज्यों में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 56,578, कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 केस मिले हैं।

India reports highest single-day spike with nearly 3 lakh cases, over 2,000  deaths

सक्रिय मामले 37 लाख से ज्यादा नए मामलों और ठीक होने वाले मरीजों के बीच अंतर घटने से सक्रिय मामलों में वृद्धि की रफ्तार भी कम हुई है। वर्तमान में 37,36,648 सक्रिय मामले हैं, जो कुल संक्रमितों का 16.76 फीसद है। पहले संक्रमितों का 17 फीसद से ज्यादा सक्रिय मामले हो गए थे। पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में सिर्फ 13,202 की वृद्धि हुई है।

शनिवार को 18.65 लाख टेस्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबकि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को 18,65,428 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार 471 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। संक्रमण की औसत राष्ट्रीय दर करीब साढ़े सात फीसद है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4,03,738 नए संक्रमित सामने आए, 3,86,444 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए और 4,092 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक पाए गए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 22 लाख 96 हजार को पार कर गई। इनमें से एक करोड़ 83 लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 2,42,362 मरीजों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर 82.15 फीसद और मृत्युदर 1.09 फीसद बनी हुई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *