सांसद बहराइच व विधायक बलहा ने किया 275 खाद्यान्न सामग्री किट का वितरण



बहराइच 17 अगस्त। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाढ़ प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन मिहींपुरवा (मोतीपुर) द्वारा प्राथमिक विद्यालय ज़ालिमनगर में ग्राम सोमई बौढ़ी के 200 बाढ़ प्रभावित लोगों को सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर द्वारा खाद्यान्न सामग्री किट का वितरण किया गया।

इसके अलावा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने ग्राम चहलवा के 75 बाढ़ प्रभावित लोगों को ग्राम पंचायत के मजरा बिहारीपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में खाद्यान्न सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) बाबू राम, तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार शशांक उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *