मुख्यमंत्री के काफिले मे चित्रकूट आगमन पर अन्ना गोवंश की सड़क पर दस्तक…

  • मामले की जांच मे लखनऊ से आ गई टीम। सपा ने एक्स सोशल मीडिया पर तंज किया।
  • पशुपालन विभाग के अधिकारी बोले पशु चरकर आ रहे थे अचानक सड़क पर पहुंचे। उन्हें गौशाला पहुंचा दिया है।
  • सीएम योगी गुरुवार को चित्रकूट कलेक्टर सभागार से समीक्षा करके सर्किट हाउस जा रहे थे।
  • बुंदेलखंड खाशकर चित्रकूट मंडल मे आवारा पशुओं की बड़ी परेशानी है, गौशाला मे पशुओं के मरने की खबर आम है।


चित्रकूट / बाँदा। गुरुवार को बाँदा के बाद चित्रकूट गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की फ्लीट / काफिले मे अन्ना गोवंश सड़क आने की जांच को लखनऊ से अधिकारी आ गए। वहीं पशुपालन विभाग की इस मामले मे क्लास लग गई। उन्होंने आनन फानन मे जवाब दिया कि पशु खेतों से चरकर आ रहे थे तो सड़क पर आ गए। उन्हें गौशाला भेज दिया है। इस मामले मे चित्रकूट पशुपालन विभाग के अपर निदेशक व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाषचंद्र, ईओ नगर पालिका लालजी यादव ने जांच टीम को स्पष्टीकरण दिया।


सपा ने एक्स पर तंज किया-


मुख्यमंत्री की फ्लीट / काफिला मे बुंदेलखंड का आवारा पशु सड़क पर आने से सूबे मे सियासी कमेंट होने लगे। सपा ने एक्स पर लिखा कि जब समस्या सामने आती है तब उन्हें समझ आती है। गौरतलब है चित्रकूट, बाँदा समेत समूचा बुंदेलखंड आवारा पशुओं से सालभर त्रस्त रहता है। उधर सरकारी गौशालाओं मे हलात ये है गायों को भूसा दाना पानी मयस्सर हो तो बड़ी बात। गौवंश गौशालाओं मे मरने की खबरें रोजमर्रा को व्हाट्सएप पर वायरल होती है।
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट मे समीक्षा बैठक करने के बाद चंदन का पौधरोपण भी किया है। विभाग इसका कितना ख्याल रखता है यह वक्त पर है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *