नगरपालिका बहराइच मे नागरिकों की सहूलियत को ऑनलाइन सुविधा.. | Soochana Sansar

नगरपालिका बहराइच मे नागरिकों की सहूलियत को ऑनलाइन सुविधा..

@आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। नगरपालिका ने अब घर बैठे ही सम्बंधित टैक्स को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की है। इस सुविधा से सभी टैक्सों का भुगतान सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सकेगा।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल ने बताया कि नगर पालिका ने टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू की है, जिसमें कोई भी नागरिक कहीं से भी टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने बताया पहले जहां नागरिकों को टैक्स भुगतान के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय आना पड़ता था या फिर आरआई से संपर्क करना पड़ता था, वहीं अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है।
इससे नागरिकों को कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह ऑनलाइन सुविधा नागरिकों की सहूलियत के लिए एक विकल्प के रूप में शुरू की गई है। जो लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, वे पालिका कार्यालय जाकर या फिर आरआई से संपर्क करके भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा शहर के ज्यादातर वार्डों के लोगों को मिलती रहेगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *