धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

उन्नाव (सू0वि0) आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा होली पर्व पर आयोजित होने वाले जुलूसों, मेलों व होलिका दहन स्थलों पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा होली पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार के सुझावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के मेला व होलिका दहन स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल, रास्तों की मरम्मत आदि कार्य प्रमुखता से सुनिश्चित करा लिए जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि होली पर्व पर आयोजित होने वाले जूलुसों, मेला स्थलों एवं संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम करा लिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सके। साथ ही संवेदशील इलाकों का सामुहिक रूप से भ्रमण कर लें और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी होलिका दहन स्थलों के आस-पास विद्युत तारों को चैक करा लें एवं होली पर्व पर विद्युत की 24 घण्टे निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु 24 घण्टे विद्युत कन्ट्रोलरूम संचालित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिशाषी अधिकारी गण होली पर्व पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु सभी पम्प/ट्यूबवेल आॅपरेटर्स को ड्यूटी पर तैनात रखंे। उन्होंने होली पर्व के दौरान जनपद के सभी चिकित्सलयों पर डाॅक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि सभी पशु चिकित्सालयों पर पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी होली पर्व को संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, भाई-चारा एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को प्रेम व सौहार्दमयी वातावरण में पूरे उत्साह व आस्था के साथ मनाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि होली त्यौहार के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें।

बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा व हिमांशु गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रे राजीव राज, सहित सभी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं समाजसेवी नासिर अहमद खान, विमल द्विवेदी सहित विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *