नोडल अधिकारी ने डीएम व एसपी के साथ किया खत्रीपुरा कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण



बहराइच जनपद के नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत चिन्हित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन खत्रीपुरा का नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अनीता सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट ज़ोन की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।


कन्टेनमेन्ट ज़ोन के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि ज़ोन अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित किये गये सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा आने-जाने के प्रतिबन्ध का कड़ाई के साथ अनुपालन करायें तथा लोगों को मास्क का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ज़ोन क्षेत्र में जनसामान्य के लिए मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। नोडल अधिकारी ने कन्टेनमेन्ट ज़ोन में साफ-सफाई व सेनेटाइज़ेशन कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान किये जाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *