बहराइच 07 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने संयुक्त रूप से लाल श्रेणी के 09 बच्चों के अभिभावकों को पोषण किट तथा सहजन, गुलाचीन व ऑवला के पौध का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा की श्रीमती मुन्नी पत्नी भूरे व लक्ष्मी पत्नी सोनू, नगर क्षेत्र मोहल्ला नाज़िरपुरा पश्चिमी की छल्लो पत्नी इरशाद व साज़िया पत्नी मो. इस्माइल, ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ग्राम अकबरपुर बुज़ुर्ग के मनोज सिंह व धरवाशकी की संजू, ब्लाक तेजवापुर के ग्राम शेख दहीर की अनीता पत्नी माने, सिसई हैदर की शिवानी पत्नी संतोष व पुष्पा पत्नी शिव कुमार को पोषण किट व पौध का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्र अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।