शिक्षा विभाग द्वारा 42 विद्यायलयों में पोषण वाटिकाओं का निर्माण कराया गया:- डीपीआरओ


आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 5448 घरों का भ्रमण कर 69 स्थानों पर पोषण गोष्ठी का आयोजन कियाः-बुद्वि


हरदोई, , 09 सितम्बर 2020:- जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने बताया है कि राष्ट्रीय पोषण माह केे दूसरे दिन 08 सितम्बर को सभी आंगनबाडी केन्द्रों जहां भूमि उपलब्ध थी वहां पोषण वाटिकाओं का निर्माण कर मौसी सब्जियां, फल एवं सहजन के पौधे लगाये गये और शिक्षा विभाग ने अपनी जिम्मेदारी के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड में 02 के अनुपात में कुल 42 विद्यायलयों में पोषण वाटिकाओं का निर्माण कराया गया।
उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांवों में घूम कर जिन घरों में अतिरिक्त भूमि उपलब्ध थी वहां की महिलाओं को पोषण वाटिका बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 5448 घरों का भ्रमण कर 69 स्थानों पर पोषण गोष्ठी का आयोजन किया तथा 14 सैम व 66 मैम बच्चों का चिन्हित किया गया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *