युद्ध के 10वें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने की मुलाकात | LIVE Russia Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का शनिवार को 10वां दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ब्रसेल्स में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने ‘यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए समर्थन’ पर चर्चा की है।

Russia-Ukraine War News Live Updates: From BBC to CNN, global media halts  reporting in Russia after new law on 'fake news'

यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों में युद्धविराम का पालन नहीं कर रहा रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच (Oleksiy Arestovych) ने एक टेलीविजन प्रसारण में कहा कि रूस कुछ क्षेत्रों में एक सहमत युद्धविराम (agreed ceasefire) का पालन नहीं कर रहा है। नागरिकों को मारियुपोल जैसे प्रमुख शहरों से निकालने की अनुमति देने के लिए एक संयुक्त संयंत्र को विफल कर रहा है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *