ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में हुए विविध कार्यक्रम कैपशन बहराइच 25 जनवरी।

Why do we celebrate National Voters' Day?

‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत एवं रंगारंग राजस्थानी लोकनृत्य, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति अत्यन्त मनमोहक, आर्कषक व सराहनीय रही जिसका अधिकारियों सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आनन्द लिया तथा प्रतिभाग करने वाले बच्चांे तथा कार्यक्रम स्थल पर आर्कषक रंगोली बनाने के लिए सी.डी.पी.ओ. रिसिया व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है कि सम्पूर्ण विश्व में भारत के लोकतन्त्र की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हम सभी का कर्तव्य है कि अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए लोकतन्त्र को सशक्त बनाना है। जिसके लिए सभी अर्ह नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के साथ ही निर्वाचन के समय अपने मताधिकार का प्रयोग भी करना होगा।
श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्यारहें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 ई-ईपिक का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेण्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण होगा, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। द्वितीय चरण में 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-के.वाई.सी. के पश्चात सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए आहवान किया कि अर्हता रखने वाली सभी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जाय ताकि जेण्डर रेशियों भी बेहतर हो सके।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र में जब भी आम चुनाव होते हैं तो दूसरे देशों की निगाहें भी हमारी तरफ होती हैं, कि इतने विशाल देश में कैसे इतने बड़े निर्वाचन को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाता है। लोग हमसे सबक लेते हैं जिसके लिए एक-एक मतदाता से लेकर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में शामिल सभी लोग बधाई के पात्र हैं। डाॅ. मिश्र ने युवाओं का आहवान किया कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें तथा मताधिकार का प्रयोग भी करें।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कहा कि लोकतन्त्र की मज़बूती के लिए सभी अर्ह लोगों विशेषकर युवक-युवतियों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना होगा तथा लोकतन्त्र के महापर्व निर्वाचन में मतदान भी करना होगा। क्योंकि युवा पीढ़ी के हाथों में ही देश का भविष्य है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने मौजूद लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन जनता राहत इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीन बन्धु प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार सहित, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार राय व पंचायत के देवेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एन.सी.सी. कैडेट्स, मीडिया बन्धु तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *