पाकिस्तान के पास नहीं युजवेंद्र चहल जैसा गेंदबाज, पूर्व ओपनर ने बताई कमजोरी | Asia cup 2022 Latest update

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले से पहले कई तरह की बातें सामने आ रही है। दोनों टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर अपनी अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी की तरफ ध्यान दिलाया है।

उनका कहना है कि भारतीय टीम के पास युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसा विकेट लेने वाला चैंपियन स्पिनर है जो पाकिस्तान के पास नहीं।आकाश ने कहा, “सबसे पहले उनको पास कोई भी विकेट लेने वाला स्पिन गेंदबाज नहीं है। वैसे तो पाकिस्तान के पास स्पिन गेंदबाजी में कई सारे विकल्प हैं लेकिन विकेट कौन चटकाएगा। उनके पास जितने भी स्पिनर हैं वो रन रोकने वाले हैं। आप शादाब खान की तरफ देखते हैं, उन्होंने पीएसएल (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) में काफी अच्छा किया है लेकिन उनके मौजूदा आकड़ों को देखें तो हालिया वनडे सीरीज में विकेट हासिल नहीं किए हैं। वह आपके विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज नहीं हैं।

वह युजी चहल या फिर राशिद खान नहीं हैं।”भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। वैसे इस एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो और मुकाबले संभव है। ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहने की सूरत में दोनों टीमें एक मुकाबला खेलेंगी। वहीं फाइनल में जगह बनाने पर खिताबी टक्कर भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच होने की उम्मीद की जा रही है।”उस्मान कादिर आपके लिए विकेट चटका सकते हैं लेकिन फिर वो अभी काफी युवा हैं। उन्होंने बहुत ही कम क्रिकेट मुकाबले खेले हैं।

नवाज के साथ भी लगभग यही कहानी है, वह रन रोकते हैं विकेट नहीं हासिल कर पाते। दुबई की पिच वैसे तो ज्यादा टर्न नहीं करती लेकिन आपको ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो आए और बीच के ओवर्स में विकेट चटकाकर दे। ईनामदारी से कहूं तो मुझे तो नहीं लगता है कि आपके पास ऐसे ज्यादा स्पिनर हैं।”

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *