Aadhaar नंबर के जरिए मिनटों में घर बैठे बनवा सकते हैं PAN card, जानिए क्या है इसका प्रॉसेस

बैंक अकाउंट खुलवाने, म्युचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करने जैसे कई वित्तीय कार्यों में पैन कार्ड आवश्यक है। यहां तक कि आप बिना पैन कार्ड (Pan card) के 50,000 रुपये से अधिक की लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे। अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है और आपको इसकी तत्काल जरूरत पड़ गई है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) के माध्यम से 10 मिनट से भी कम समय में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ही आप अपना ई-पैन कार्ड बनवा सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क होती है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आपको e-PAN के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 12 अंक का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार नंबर के साथ लिंक होना आवश्यक है।

Pan card will be made for free within 10 minutes with the help of Aadhaar,  understand the whole process in easy steps | Business League

यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

स्टेप 1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं |

स्टेप 2. अब होम पेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद ‘Get New PAN’ के लिंक पर क्लिक करिए। यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा।

स्टेप 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंफर्म करिए।

स्टेप 5. अब  ‘Generate Aadhar OTP’ पर क्लिक करिए। आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी प्रविष्ट करके ‘Validate Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद  ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आप पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होगी और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।

स्टेप 8. इसके बाद ‘Submit PAN Request’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।

पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रॉसेस

इसके लिए आपको फिर से आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाकर ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ बटन पर क्लिक करें। यहां आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *