देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत गीत ‘सीना अपना 56 इंच काÓ प्रोमो सॉन्ग लांच कर दिया गया है।
अभिषेक कुमार के निर्देशन में बने गाने ‘सीना अपना 56 इंच काÓ में बॉलीवुड के जाने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा, दक्षिण भारतीय स्टार देव गिल, अभिमन्यु सिंह,पंकज झा, रेसलर संग्राम सिंहृ, पंकज केसरी समेत कई सितारे शामिल हैं। यह गाना भारतीय सेना एवं पुलिस को समर्पित है।इस गाने का वीडियो प्रोमो अभी का जंक्शन प्रोडक्शन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस गाने का वीडियो 56 सेकंड का है। गाने को प्रशांत सातोसे ने संगीतबद्ध किया है वहीं गीतकार विनय कोचर ने इस गीत को लिखा है।
अभिषेक कुमार ने बताया कि वह उन्होंने इस गाने को देशवासियों को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि ‘सीना अपना 56 इंच काÓ देशवासियों के लिए नायब तोहफ़ा है जो लोगों में देशभक्ति की भावना को बुंलद करेगा।