जनता आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रही : तेज नारायण पांडेय

सपा का दामन थामते लोगसैकड़ों ने थमा सपा का दामन

अयोध्या ।(आरएनएस ) समाजवादी पार्टी ने आज विरोधी खेमे में सेंध लगाते हुए तमाम लोगों को पार्टी में शामिल कराया। शहीद भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने सपा की नीतियों व रीतियों पर निष्ठा जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का काफिला दिनों दिन आगे बढ़ता जा रहा है, प्रदेश के लोगों को अब सिर्फ समाजवादी पार्टी पर ही विश्वास है यही कारण है कि बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी में स्वेच्छा से शामिल हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से अब कोई नहीं रोक सकता है ।कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि जनता आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रही है ,हर वर्ग आज समाजवादी पार्टी में विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार है ।उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराना तय है ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर बताया कि आज शहीद भवन में आयोजित कार्यक्रम मे ग्राम सभा वहीउद्दीनपुर बीकापुर के सैकड़ो लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने बताया इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आकर वे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । कार्यक्रम में मौजूद युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा व जिला सचिव जेपी यादव ने भी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बधाई देते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया।इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोग राजेश तिवारी, राधेश्याम पान्डेय, बलिकरण यादव, अग्रसेन यादव शिव कुमार यादव, माता प्रसाद यादव, धीरज यादव, मोहम्मद तौफीक, राजकुमार यादव, विनोद यादव, सुरेश, झिंकू, शालिक राम, भागीरथी, लोकेश, रईस, डॉक्टर मंगली, विपिन यादव, सोनू यादव, मोहम्मद अली, महेश तिवारी,  शुभम तिवारी, अमित यादव, राम सुरेश यादव दुर्बल ई राम धीरज यादव आदि लोग शामिल हुए l

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *