PM Modi In Australia: सिडनी में लगे भारत के जयकारे, भारतीय PM ने निभाया अपना वादा

सिडनी, एजेंसी। PM Modi In Australia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में करीब 20 हजार भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने सिडनी में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीयों के प्रति आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि आपसे (भारतीय समुदाय) सिडनी में मिलकर खुशी हुई। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बॉस बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था, लेकिन उनका स्वागत पीएम मोदी की तरह नहीं किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में करीब 20 हजार भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध ऐतिहासिक है। पीएम ने कहा कि हमारी दोस्ती ऑफ द फील्ड बहुत अच्छी है।

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा कि उन्होंने अपने वादे को निभाया है। उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध ऐतिहासिक है।

पीएम ने कहा कि हमारी दोस्ती ऑफ द फील्ड बहुत अच्छी है। जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें…

  1. पीएम मोदी ने सिडनी में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों जब खाने की बात आई है और चाट की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना तो लाजिमी है। उन्होंने कहा, ”मैंने सुना है कि सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह भी है।” पीएम मोदी ने कहा कि चटकाए की चाट और जयपुर की जलेबी का कोई जवाब ही नहीं है।
  2. पीएम मोदी ने कहा, ”मैं जब 2014 में आया था, तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।”
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सबने भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है।”
  4. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है। भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है।
  5. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया। ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया। आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा भारत भी विकसित राष्ट्र बने। जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है।
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ जो देश आगे बढ़ रहा है, वो देश भारत है। आज आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का उज्ज्वल बिन्दु मानता है। वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है।
  7. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, आज भारत दुनिया में नंबर 1 स्मार्टफोन डेटा उपभोक्ता है। अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है।
  8. पीएम मोदी ने कहा, ”आज मैं आपके बीच आया हूं कि तो मैं एक घोषणा करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी, अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा।”
  9. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हजारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है। भारत लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों, बुनियादी बातों पर हमेशा टिके रहे हैं।
  10. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत को Force of Global Good कहा जा रहा है। जहां कहीं भी कोई आपदा आती है, भारत हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जब तुर्किये में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया।
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *