5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद कर,घर की बालकनी या दरवाजे पर मोमबत्ती,दिया,टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाए-मोदी
130 करोड़ देशवासियों को कोरोना रूपी अंधकार से लड़ने में एकजुटता व सामूहिकता का अहसास कराइये-मोदी
ध्यान दीजिए किसी को भी इकट्ठा नही होना,सब अपने अपने घरों की बालकनी,दरवाजों में ही रहे-मोदी