Covid-19 के बढ़ते प्रकोप और तब्लीगी जमात की वजह मामला और पेचीदा होता नजर आ रहा है । देश के कुछ इलाकों में डॉक्टरों पर हमले की खबरें भी सामने आई हैं ।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर इस बीमारी से फैलने को रोकने के उपायों पर चर्चा की ।
इस बातचीत के में प्रधानमंत्री के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ग्रह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन व रक्षामंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे ।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्यों द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी ली और केंद्र सरकार द्वारा किये गए इंतजामों के बारे में बताया ।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों व केंद्र शाषित प्रदेशों को खबरों की पुष्टि के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिये हैं । प्रधानमंत्री ने चर्चा के दौरान लॉकडौन की स्थिति में आमजन तक रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान पहुंचाने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा की ।
उन्होंने सभी से लॉकडौन का सख्ती से पालन कराने को कहा ।
सभी राज्यों से अपील की गई कि जिन राज्यों से जमात के लोग दिल्ली गए थे, उन सभी को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जाए ।