PNB scam: भारत का दबाव आया काम, मेहुल चोकसी की नागरिकता होगी रद, एंटीगुवा सरकार का फैसला

नई दिल्‍ली, पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्‍यर्पण को लेकर भारत सरकार का दबाव काम आया है। एंटीगुवा सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की नागरिकता रद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीगुवा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि व्यवसायी की नागरिकता रद की जाएगी और उसे भारत को वापस किया जाएगा। हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते हैं। 

बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी को भारत लाए जाने के संबंध में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बड़ा फैसला देते हुए उसके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में अदालत को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया। अदालत ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं। यह टीम नौ जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *