उरई।(आरएनएस ) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लूटेरे, वाहन चोर एवं वांछित अपराधियों तथा शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के क्रम मे गोहन थाना पुलिस को सफलता हासिल हुयी। जिसका खुलासा थाने मे किया गया। खुलासे के दौरान उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गोहन क्षेत्र मे मय हमराह फोर्स के साथ रोकथाम अपराध, लूटेरे, वाहन चोर/वांछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को बाइक लेकर जाते हुये रोका तभी वह बाइक छोड़कर भागने लगा। तभी पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुये अपनी कार्य कुशलता से अभियुक्त विनय कुमार पुत्र जंगी लाल निवासी चितौरा थाना माधौगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल स्पेन्डर प्लस यूपी 92 बी-8361 व एक अदद तमंचा 12 बोर व जिन्दा कार्डों कारतूस बरामद किया। खुलासे के दौरान उपनिरीक्षक अनिल कुमार, कान्सटेविल अक्षय कुमार, पंकज यादव, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।