तालाब पार्क का होगा जीर्णोद्धार..! | Soochana Sansar

तालाब पार्क का होगा जीर्णोद्धार..!

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना बहराइच। शहर में अमीनाबाद बाजार जैसा रुतवा रखने वाला स्टीलगंज तालाब पार्क की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। इस पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है । इसके तहत पार्क में पौधे, बैंच, घास, टाइलें लगाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह ने जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पार्कों की देखरेख के लिए अधिकारियों को आदेश दिए कि ईमानदारी से जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करें, अगर कोई कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर चेयरमैन टेकड़ीवाल व अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने कहा कि तालाब पार्क शहर की शान हुआ करता था, लेकिन देखरेख के अभाव कारण हरे-भरे पार्क को ग्रहण लग गया। हराभरा पार्क कचरे में ढेर में तब्दील हो गया।ज्ञातव्य हो कि पार्क की स्थिति को लेकर नागरिक लगातार प्रशासन को अवगत करवाते रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। देर से ही सही, अब पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। इससे यहां सैर के लिए आने वाले लोगों को यहां बेहतर वातावरण मिलेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *