सोशल मीडिया पर वापसी की तैयारी:ट्रम्प अपना खुद का प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में; कैपिटल हिल पर हुई हिंसा के बाद ट्विटर-फेसबुक ने कर दिया था बैन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। ट्रम्प को कैपिटल हिल पर 6 जनवरी को हुई हिसा के बाद ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों ने बैन कर दिया था। इसके बाद से वे सोशल मीडिया से नदारद हैं। अब खबर आ रही है कि ट्रम्प अगले दो-तीन महीनों में अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। ट्रम्प के सीनियर एडवाइजर ने रविवार को इसका खुलासा किया।

Social media platforms need to commit to a consistent refusal to help heads  of state incite violence | The Indian Express

9 जनवरी को सोशल मीडिया पर बैन हुए थे ट्रम्प
ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने 9 जनवरी को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। ट्विटर ने ट्रम्प के ट्वीट से फिर से हिंसा भड़कने की आशंका को देखते हुए उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था। ट्विटर पर ट्रम्प के अकाउंट को सस्पेंड करने का काफी दबाव था। मिशेल ओबामा समेत कई बड़ी हस्तियों ने ट्रम्प के अकाउंट को बंद करने की मांग की थी।

ट्विटर से पहले फेसबुक ने भी ट्रम्प को बैन कर दिया था। इसके अलावा स्नैपचैट, यूट्यूब, ट्विच और रेडिट ने भी ट्रम्प को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर रखा है।

6 जनवरी को क्या हुआ था?
अमेरिका में वोटिंग (3 नवंबर) के 64 दिन बाद 6 जनवरी को संसद जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटी, तो अमेरिकी लोकतंत्र शर्मसार हो गया। ट्रम्प के समर्थक दंगाइयों में तब्दील हो गए। कैपिटल हिल में तोड़फोड़ और हिंसा की। कैपिटल हिल बिल्डिंग में अमेरिकी संसद के दोनों सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट हैं। ट्रम्प समर्थकों के हंगामे के चलते कुछ वक्त तक संसद की कार्यवाही रोकनी पड़ी थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *