PM मोदी ने कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की | PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में अधिकारियों ने देश में टीकाकरण की प्रगति पर प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री को उम्रवार टीकाकरण कवरेज के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को अधिकारियों की ओर से विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और आम लोगों के बीच टीकाकरण कवरेज के बारे में बताया गया।  

PM Modi reviews COVID situation, vaccination drive | India News – India TV

बैठक में बताया गया कि देश के 128 जिलों ने 45+ आबादी का 50 फीसद से अधिक का टीकाकरण किया है। 16 जिलों में 45+ आबादी के 90 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस हफ्ते टीकाकरण की बढ़ती गति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस गति को आगे बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण है।

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को आगामी महीनों में वैक्सीन की आपूर्ति और उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। पीएम मोदी को बताया गया कि बीते छह दिनों में लोगों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की 3.77 करोड़ खुराक दी गई है जो मलेशिया, सऊदी अरब और कनाडा जैसे देशों की पूरी आबादी से अधिक है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *