मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी:- जिलाधिकारी

मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी:- जिलाधिकारी


रिकवरी रेट 77.90 प्रतिशत रहा और 85837 सैम्पल कलेक्शन किया गया:- अविनाश कुमार
03. जिलाधिकारी अविनाशक कुमार ने ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 08 सितम्बर 2020 की उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3101 है, जिसमें से वर्तमान में 636 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.6 प्रतिशत है तथा रिकवरी रेट 77.90 प्रतिशत रहा तथा कुल 85837 सैम्पल कलेक्शन हुआ है। कोविड हास्पिटल एल-1 केन्द्रीय विद्यालय मलिहामऊ में 35, कृषि महाविद्यालय में 66़ तथा एल-2 100 बेड में 40 मरीज भर्ती है। अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1342 मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 1075 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 509 सर्विलांस टीमों द्वारा 15324 घरों में 77896 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 153 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए, जिनकी सैम्पलिंग करवाने हेतु निर्देशित किया गया और वर्तमान में 185 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 251 मरीजों से तथा कोविड हास्पिटल के 117 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी तथा मरीजों का उत्साहवर्धन काने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *