भारत में PUBG की वापसी हुई कन्फर्म, होगा Battlegrounds Mobile के नाम से लॉन्च | PUBG Mobile latest News

PUBG लवर्स के लिए आई गुड न्यूज़, PUBG Mobile आधिकारिक तौर पर जल्द भारत में वापस आएगा। लेकिन ये गेम अब एक नए नाम के साथ देश में दस्तक देगा। अब इस गेम का नाम ‘PUBG बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया’ होगा। इस बात की घोषणा गेम के डेवलपर क्राफ्टन ने की है। नए गेम के एक नया लोगो भी जारी किया गया है। जो कंपनी द्वारा जारी टीज़र में देखा जा सकता है। इसके साथ ही शॉर्ट वीडियो टीजर से ये भी साफ हो गया है कि ये गेम PUBG Mobile की तरह ही होगा।

पिछले साल बैन हुए थे पबजी सहित ये चीनी ऐप 
पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में सैकड़ों चीनी ऐप्स समेत PUBG Mobile गेम को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत बैन किया गया था। इस दौरान बैन होने वाली अन्य ऐप्स में TikTok, Camscanner आदि भी शामिल थीं। फिलहाल इनमें से कोई भी ऐप भारत में उपलब्ध नहीं हैं यानी कि इन ऐप्स पर प्रतिबंध बरकरार है। देश में बैन हुए सभी ऐप्स में से सिर्फ PUBG Mobile ही दोबारा वापसी के लिए प्रयास कर रही है।

PUBG Mobile India launch: Battlegrounds Mobile India pre-registration date  REVEALED

Krafton PUBG बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया हाई प्राइवेसी के साथ आएगा 
क्राफ्टन ने कहा कि यह उपयोगकर्ताओं को हाई प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा सुविधाओं के साथ गेम को पेशकश करेगा। कंपनी ने वादा किया है कि वह  पार्टनर्स के साथ ही काम करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूजर्स का के डेटा हमेशा सेफ रहे। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह भारत सरकार द्वारा लगाए गए डेटा और गोपनीयता कानूनों का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जल्द शुरू होगा गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जल्द ही देश में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो जाएगा। खेल की एक विशेषता यह होगी कि यह केवल भारत में ही खेला जाएगा। इसलिए केवल भारतीय ही खेल खेल पाएंगे। हालांकि कंपनी ने प्री-रजिस्ट्रेशन की कोई डेट कन्फर्म नहीं की है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *