बाँदा। ज़िला मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी, सदस्य राज्य महिला आयोग का आगमन बाँदा होगा। उन्होंने बताया कि श्रीमती अनुपमा सिंह लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम एवं महिला बन्दी गृहों, बालिका / महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं महिला आयोग सदस्य, राज्य महिला आयोग यूपी अनुपमा सिंह लोधी द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 सर्किट हाउस के सभागर में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई की जाएगी। जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की वांछित आख्या / सूचनाओं सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिया है। जनपद के सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को महिला थानाध्यक्ष सहित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर जनपद की महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या (कृत कार्यवाही / अद्यतन स्थिति सहित) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। उक्त कार्यक्रम मे सभी संबंधित अधिकारी उक्त महिला जनसुनवाई में उपस्थित उपस्थित रहेंगे।