अयोध्या में रामलीला के दौरान दिल के दौरे से ‘रावण’ की मौत…? | LATEST NEWS

अयोध्या (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलीला समारोह में रावण की भूमिका निभा रहे एक कलाकार की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। एक दिन पहले फतेहपुर जिले में रामलीला के ‘लंका दहनÓ प्रसंग के दौरान हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पडऩे से हो गई थी।


60 वर्षीय कलाकार पतिराम अयोध्या के ऐहर गांव में ‘सीता हरणÓ प्रसंग के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे थे, उसी समय उनके सीने दर्द उठा, उन्होंने अपना सीना पकड़ लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। रामलीला का मंचन तुरंत रोक दिया गया और रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा पतिराम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण ‘कार्डियक अरेस्टÓ होने की पुष्टि की है। ग्राम प्रधान पुनीत कुमार साहू ने बताया कि पतिराम कई वर्षो से रावण की भूमिका निभाते आ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।


इससे पहले इसी तरह की एक घटना में फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में रामलीला के दौरान नकली पूंछ में आग लगने के बाद हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय राम स्वरूप को दिल का दौरा पड़ा था और तुरंत मौत हो गई थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *