
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बिल पेश करते हुए कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं को ऐसे नहीं छोड़ सकते।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताते हुए इस पर कानून बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि 20 मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर कानून बने हैं। सेक्युलर देश में इस पर कानून क्यों नहीं बन सकता।
इससे पहले कांग्रेस ने सरकार से तीन तलाक बिल पढ़ने के लिए वक्त की मांग की। कांग्रेस सांसद के सुरेश- अपराध मानने वाले प्रावधान का पुलिस और सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है, सरकार अड़ी रही तो हम मतविभाजन की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल को आज के एजेंडे में डाल दिया और विपक्ष की जानकारी के बिना नेशनल मेडिकल कमीशन बिल और डीएनए टेक्नोलॉजी (यूज़ एंड एप्लीकेशन) रेगुलेशन बिल को स्थगित कर दिया।