मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सवालों के घेरे में घिरी हुई हैं. हर दिन एक्ट्रेस को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ रिया चक्रवर्ती लिवइन में रह रहीं थीं. मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद अब रिया चक्रवर्ती को चारों तरफ से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को लेकर मीम्स और हेट मैसेजेस का दौर जारी है. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अब रिया एक्टर के फैंस के निशाने पर हैं. (photo credit: इस बीच रिया की फिल्मों की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. दरअसल, रिया ने साल 2010 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. रिया ने तेलुगु फिल्म तुनेगा तुनेगा से डेब्यू किया था. लेकिन, बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक मिला 2013 में आई फिल्म मेरे डैड की मारूती से. जिसमें रिया बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस फिल्म में रिया के साथ साकिब सलीम (Saqib Saleem) और राम कपूर (Ram Kapoor) भी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.