नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Kareena Kapoor पति Saif Ali Khan और बेटे Taimur Ali Khan को विदेश में छोड़ भारत वापस लौट आई हैंl करीना कपूर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गईं थी लेकिन करीना पति और बेटे को विदेश में ही छोड़ भारत वापस लौट आईं हैl
इसके पहले आप किसी नतीजे पर पहुंचे हम आपको बताना चाहते है कि करीना कपूर भारत अपने पहले डांस रियालिटी शो Dance India Dance के शूट के लिए लौटीं है और इसकी शूटिंग खत्म होते ही वह वापस विदेश पति और बेटे के पास छुट्टियां बिताने चली जाएंगीl गौरतलब है कि करीना कपूर अपने टीवी डेब्यू को यादगार बनाना चाहती हैं, इसके चलते वह कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहीं हैंl