नई दिल्ली.पिछले कुछ दिनों पहले रियलमी ने अपनी नार्जों सीरीज लॉन्च की है. ये स्मार्टफोन लॉन्च होते ही काफी लोकप्रिय हो गया है.
लेकिन इन्हें खरीदने के लि काफी जद्दोजहत करनी पड़ रही है. आज दोनों स्मार्टफोन Realme Narzo 10 और Realme 10A को फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के माध्यम से खरीद सकते है. दोपहर 12 बजे से आप कम कीमत वाले Realme 10A को खरीद सकेंगे.इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिलता है.
दोपहर 12 बजे आज होगी सेल-Realme Narzo 10A को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
Realme Narzo 10A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. ग्राहकों के पास इसे दो कलर ऑप्शन- सो ब्लू और सो वाइट में खरीदने का मौका होगा.