- 85 प्रतिशत बहुजनों के भगवान हैं बाबा साहब : रामहर्ष यादव
@अनुराग गुप्ता रिपोर्ट
बहराइच। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश की संसद में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर के विरुद्ध की गईं अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के निर्देश व पूर्व मंत्री यूपी यासर शाह के नेतृत्व तथा सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता मे बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मे कलेक्ट्रेट पहुँचकर भारत के राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देकर गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने और देश की जनता से माफ़ी मांगने की मांग की गई। साथ ही कलेक्ट्रेट के धरना स्थल में एक सभा का आयोजन भी हुआ वहाँ उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं क़ो पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट, पूर्व विधायक राम तेज यादव एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक रमेश गौतम,के के ओझा, महामंत्री सुनील निषाद,पूर्व चैयरमैन तेजे खान, पूर्व प्रमुख पेशकार राव, संत कुमार पासी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो० तारिक़, मन्नू देवी, प्रदीप गौतम, महेंद्र स्वरूप पासवान, शैलेश सिंह शैलू, नंदेश्वर नन्द यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन के अंदर संविधान के जनक बाबा साहेब के अपमान में जो अमर्यादित व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। बाबा साहेब हम सभी के लिए पूजनीय है और देश मे भेदभाव, छुआ छूत, सामजिक, आर्थिक, राजनैतिक गुलामी की पीड़ा सहन कर रहें अर्जक समाज के उत्थान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया था। उनका अपमान मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं का अपमान है इसलिए जब तक अमित शाह माफ़ी नहीं मांगेंगे और केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफा नहीं देंगे हम समाजवादियों का आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन मे शामिल रामहर्ष यादव ने कहा कि बाबा साहब देश के 85 फीसदी बहुजनों के भगवान हैं जिनके संविधान की वजह से बहुजन समाज को नारकीय जीवन से मुक्ति मिली है, हम लोग बाबा साहब का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते है ।
सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों पर हमला है।
समाजवादी प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा शैलेश सिंह शैलू ने कहा कि बाबा साहब का अपमान देश की आत्मा पर हमला है। भाजपा का यह कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
इस अवसर पर देवेश चंद्र मिश्रा, अनिल यादव, एडवोकेट उत्तमकुमार सिंह, अफशाल शानू, राम जी यादव,रिंकू सिंह, सावित राम यादव,मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, अवधेश वर्मा, विकास चौधरी, जंग बहादुर पांडे एडवोकेट, कृपा राम यादव एडवोकेट, आनंद अवस्थी एडवोकेट, सत्यम बाजपेई, संतोष तिवारी, रेखा राव, शान्ति गौतम, विश्राम सिंह यादव, अयोध्या सोनी, मुन्ना राइनी, मयंक मिश्रा, रितेश सावन, गौरव यादव, अरुण वर्मा, कन्हैया लाल लोधी, ज़िला जीत सिंह, शाहिश्ता परवीन, डाक्टर अनवरुल हसन, गिरधारी लाल प्रधान, देशराज यादव, बाल्केश यादव, हरीश वर्मा, आनंद पाठक, मोo राशिद आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।