छोटे से छोटे विवादों को गंभीरता से निपटायंे-एएसपी

छोटे से छोटे विवादों को गंभीरता से निपटायंे-एएसपी
जालौन/उरई। (आरएनएस)कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाए। आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दें। संदिग्ध व्यक्तियों और आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखें। यदि कोई समस्या उत्पन्न करता है तो तत्काल उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें। गांवों में होने वाले छोटे से छोटे विवादों को भी गंभीरता से लें। यह निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में सर्किल के तीनों थानों का अर्दली रूम करते हुए दिए।
एएसपी डाॅ. अवधेश सिंह ने शनिवार की शाम कोतवाली में सर्किल के जालौन, कुठौंद और सिरसा कलार तीनों थानों का अर्दली रूम किया। कोतवाली पहुंचकर उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ ही मालखाने एवं अभिलेखों के रख रखाव को देखा। जिससे वह संतुष्ट नजर आए। इसके उपरांत तीनों थानों में विवेचनाओं के संबंध में पूछतांछ की। जिसमें बताया गया कि जालौन थाने में 72, कुठौंद में 42 व सिरसा कलार थाने में 22 विवेचाएं लंबित हैं। एएसपी ने लंबित विवेचनाओं को अतिशीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने निर्देश देकर कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए लगाई जाने वाली ड्यूटी में कतई लापरवाही न बरतें। कहा कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत के चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में अभी से तैयारियां शुरू कर दें। पंचायत चुनावों को देखते हुए गांव में झगड़े आदि के भी बढ़ने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में सभी बीट प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाएं। लोगों से संपर्क बनाकर रखें। आदतन अपराधी हैं, एक रजिस्टर बनाकर उसमें उनके नाम दर्ज कर कार्रवाई करें। इसके अलावा गांवों में छोटे से छोटे विवादों को भी गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण करें। ताकि आगे चलकर ऐसे विवाद किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे सकें। इस मौके पर सीओ विजय आनंद, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, एसएसआई आनंद सिंह, कुठौंद प्रभारी अरूण तिवारी, सिरसा कलार प्रभारी अशोक कुमार वर्मा समेत तीनों थानों का स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *