दिल्ली में भीषण गर्मी, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी | Monsoon Update

मानसून इस समय बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेहरबान है और बारिश का मौसम बना हुआ है, मगर दिल्ली और उत्तर भारत के हिस्सों को अब भी मानसून का इंतजार है। बिहार में 1 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। वहीं, दिल्ली के लोगों को मानसून के मौसम में लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है।

Monsoon Update: Heavy rain in these states including Uttar Pradesh, Bihar, know  weather updates for this week

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य और दक्षिण मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और रायलसीमा में हल्की बारिश के साथ एक दोहा पर मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

Bihar: IMD issues alert for lightning and widespread rainfall till Friday |  Patna News - Times of India

यूपी में भी बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का असर दिख रहा है, मगर पश्चिमी इलाकों को अब भी इंतजार है। राजधानी लखनऊ समेत लगभग समूचा उत्तर प्रदेश उमस भरी गर्मी से बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में बारिश के आसार जताए हैं। माना जा रहा है कि आज भी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होगी।

जानें- कहां पहुंचा है मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से दो सप्ताह पहले पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गया है जो इसके आखिरी पड़ाव में से एक है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों को अभी भी बारिश का इंतजार है। फिलहाल यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। दक्षिण-मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुज़र रही है। इसी क्रम में मानसून राजस्थान के सीमावर्ती और रेगिस्तानी जिले बाड़मेर पहुंच गया है, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है। लेकिन, अभी भी दिल्लावासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को अधिक गर्मी झेलने पड़ सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना 7 जुलाई तक नहीं है।वहीं आईएमडी की ओर से कल यानी 1 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *