छात्रा की आत्महत्या के विरोध मेंने किया विरोध प्रदर्शन

सुल्तानपुर।छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  जिला कमेटी सुल्तानपुर ने लेडी श्रीराम कॉलेज की बीएससी द्वितीयविरोध प्रदर्शन किया ।

वर्ष की छात्रा ऐश्वर्या के छात्रवृत्ति वा फैलोशिप ना मिलने के चलते आत्महत्या करने पर सुल्तानपुर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया ।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि छात्रा ऐश्वर्या की मौत को हम आत्महत्या नहीं मानते यह एक प्रकार का संस्थागत मर्डर है

ऐश्वर्या को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इंस्पायर फैलोशिप मार्च महीने में ही मिलनी थी जो नवंबर महीने तक नहीं विरोध प्रदर्शन किया ।

आई दूसरी तरफ कॉलेज प्रशासन की तरफ से फीस भरने का दबाव लगातार बन रहा था और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए लैपटॉप और मोबाइल की

आवश्यकता भी बड़े आर्थिक बोझ के रूप में सामने पड़ा था ।

लगातार बढ़ रहे आर्थिक बोझ का दबाव और सरकार की गलत नीतियों के चलते ही ऐश्वर्या ने आत्महत्या की यह बातें उसने अपने सुसाइड नोट में भी स्पष्ट किया है ।

हमारी मांग है कि सरकार हर हाल में रुकी हुई छात्रवृत्ति फैलोशिप का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें जिससे पढ़ाई कर रहेविरोध प्रदर्शन किया ।

  छात्र अपनी पढ़ाई को निर्बाध तरीके से पूरा कर सकें और ऐसे कदम उठाने पर बिबस न हों ।

 इसी क्रम में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष सैफ हामिद अली खान ने कहा कि छात्रवृत्ति /फैलोशिप छात्रों का हक हैविरोध प्रदर्शन किया ।

जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई को पूरा करता है एडमिशन के समय ही इसके फार्म भरा लिए जाते हैंविरोध प्रदर्शन किया ।

फिर तमाम तकनीकी दांवपेच में फंसकर बहुत से छात्रों की छात्रवृत्ति सरकार के द्वारा जानबूझकर रोक ली जाती है ।

अभी हाल ही में जिस तरीके से सरकार ने निर्णय लिया है आधार कार्ड और अन्य एकेडमिक रिकॉर्ड में कोई भी मैच नहीं करता है तो वह छात्र छात्रवृत्ति नहीं भर सकता ।

यह तमाम नियम कानून सिर्फ और सिर्फ छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति से दूर करने के लिए बनाए जा रहे हैं जो सरासर गलत है विरोध प्रदर्शन किया ।

हम मांग करते हैं की रुकी हुई छात्रवृत्ति फैलोशिप का पूरा भुगतान किया जाए और ऐश्वर्या की रुकी हुई फैलोशिप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इसी क्रम में एस एफ आई के छात्र नेता सुधीर ने कहा कि यह पहली घटना नही है ,ऐसी कई घटनाएँ हुई हैं जो दिखती तो आत्महत्या हैंविरोध प्रदर्शन किया ।

लेकिन ये वास्तव में एक प्रकार का संस्थागत मर्डर हैं और ऐसी घटनाओं के दोषियों को तत्काल सजा होनी चाहिए ।

हम मांग करते हैं कि सुल्तानपुर में भी रुकी हुई छात्रवृति का भुगतान तत्काल हो ।

कार्यक्रम में काजल , आँचल , साक्षी , कोमल, मोना , पिंकी , कीर्ति , रोहित , मोनू , विवेक, कुलदीप, हर्षित आदि लोग  मौजूद रहे ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *