बाँदा। सीडीओ बाँदा वेद प्रकाश मौर्य एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार की उपस्थिति मे विकास भवन सभागार मे आगामी 15 सेे 17 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले सीमौनी बाबा मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। प्रशासन ने आज बाँदा मे बैठक आहूत होने पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने पर्यटन विभाग के अन्तर्गत यूपीपीसीएल के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा पानी की टंकी को चालू किये जाने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मेला क्षेत्र जाने वाली सड़कों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने बताया कि मेला स्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारियोें को विद्युत लाइन व तार ठीक कराये जाने तथा कर्मचारियों की ड्यूटी एवं मोटरेबल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था रखने के साथ निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल टीम, एम्बुलेन्स, आवश्यक दवाओं सहित डाक्टरों की व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया। मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के साथ सड़क पर दुकाने न लगने पायें, इसके सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी बबेरू को निर्देशित किया। मेला स्थल पर अग्निशमन की गाडियों की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने मेला स्थल में झाडियों की साफ-सफाई, शौचालय सफाई व परिसर की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण कराये जाने एवं हैण्डपम्पों को ठीक कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को मेले में लगने वाले बैरिकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
उन्होंने मेला के दौरान विभिन्न मार्गों बाॅदा, बबेरू, कर्वी, महोबा, हमीरपुर आदि मार्गों से परिवहन व्यवस्था हेतु बसों का संचालन की व्यवस्था भी कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने मेले में आने वाले लोगों को सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सोलर लाइटों को ठीक कराये जाने के लिए नेडा के अधिकारियों को निर्देशित किया। मेला मजिस्टेªट की ड्यूटी व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने तथा पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था की समुचित व्यवस्था रखने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया। उन्होंने यातायात की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की विभागीय प्रदर्शनी व स्टाल लगाये जाते हैं, वे समय से मेला स्थल पर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आईटीआई में पुलिस के ठहरने हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने तथा मेला स्थल पर फाॅगिंग की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, उप जिलाधिकारी बबेरू श्री नमन मेहता, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री प्रवीणानन्द, मेला कमेटी के श्री अनुज कुमार, श्री आलोक अरोडा, श्री मनोहर लाल एवं सम्बन्धित अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी बबेरू, उपस्थित रहे।