कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद 30 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे अपने बर्थडे पर कोई बड़ी पार्टी नहीं दे रहे हैं, बल्कि इस खास मौके पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं।
आपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने प्रवासी भाइयों को तोहफा दिया है। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने उनके लिए रोजगार का भी प्रबंध कर दिया है। उन्होंने अपने बर्थडे पर एक खास एप की घोषणा कर डाली है, जिसका नाम भी उन्होंने प्रवासी रोजगार ही रखा है।
इस एप के जरिए सोनू सूद करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे। सोनू सूद ने ट्वीट कर यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है, जिसके बाद वे उनकी इस दरियादिली पर खूब जमकर प्यार लुटा रहे हैं।