मथुरा।(आरएनएस ) समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा ने मांट विधानसभा की तहसील मांट में आव्हान वितरण कार्यक्रम का समापन किया।
इससे पहले जनपद की सभी विधानसभाओं की तहसीलों में जाकर समाजवादी अधिवक्ता सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुखपत्र आह्वान पत्र को जनसंवाद के जरिये अधिक से अधिक अधिवक्ताओं व आम जनता में वितरण करने के कार्यक्रम का सफल समापन किया। वरिष्ठ सपा नेता मा.मोहम्मद आजम खान कि तत्काल प्रभाव से सहपरिवार रिहाई के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता सभा के पदाधिकारियों का मांट तहसील के विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा फूल मालाओं व् पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा अधिवक्ता सभा मथुरा के जिलाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया एडवोकेट ने कहा कि मांट विधानसभा विकास में सबसे पीछे है। मांट में समाजवादी सरकार में बहुत सारे विकास कार्य कराए गए परंतु भाजपा सरकार ने मांट में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। आह्वान पत्र वितरण कार्यक्रम के प्रभारी आफताब कुरैशी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी विनय प्रताप सिंह यादव आदि मौजूद रहे।