खण्ड शिक्षाधिकारी परीक्षा की तैयारी बैठक में बोलते; जिलाधिकारी

51 केन्द्रों पर होगी खण्ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा
जौनपुर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16 अगस्त को आयोजित खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा  का आयोजन जनपद के 51 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने   कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न करायी जाए। आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी अथवा कर्मचारी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षार्थियों का सामान गेट पर ही रखने की व्यवस्था की जाये। प्रातः 8.00 सेक्टर मजिस्ट्रेट पेपर लेकर 10.30 बजे तक सेंटरों पर पहुंचाएंगे। सेंटर के 100 मीटर के दायरे में कोई भी फोटोस्टेट की दुकान नहीं खुली होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से पूर्व एक बार सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था हो, परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए।                   जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि  परीक्षा जनपद के 51 परीक्षा केंद्रों पर अपराहन 12.00 बजे से 2.00 बजे तक संपन्न होगी, जिसमें 24096 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 51 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।  बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
फोटो 03जेएनपी। खण्ड शिक्षाधिकारी परीक्षा की तैयारी बैठक में बोलते जिलाधिकारी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *