जौनपुर।(आरएनएस ) अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बुधवार को केराकत ब्लाक के अनेक गांवों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसी भी क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन के लिए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
स्वयं सेवी संगठन लोक चेतना समिति के बैनर तले नाउपुर, घुड़दौड़ आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश बड़ा चुनौती भरा है। इस विषम परिस्थिति में युवाओं को बड़े ही धैर्य और सूझबूझ से काम लेना चाहिए। उन्हें पारम्परिक खेती के साथ साथ फूलों की खेती, बागवानी, पशुपालन, कढ़ाई बुनाई, या क्राफ्ट आदि कार्यों से गांव घर को सजाने संवारने और आय का जरिया बनाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर अनेक युवक युवतियों ने गांवों में फेरी लगाकर संगठित होकर संघर्ष करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर गांवों में पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम में सूरज, प्रदीप, सोनू, काजू, सौरभ, शीतल, पूजा, रोहित, अंजलि, शिवानी, निशा, वंदना, अजय, दीनदयाल आदि रहे। अध्यक्षता दीपमाला तथा संचालन सरिता देवी ने किया।