लखनऊ का रिवर फ्रंट पर एक माह में दर्जन भर लोगों ने की आत्महत्या | Lucknow River Front

शहर के जिस स्थान पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आकर सेल्फी लेते हैं वह धीरे-धीरे सुसाइड अड्डा बनता जा रहा है। यह मैं नहीं हाल के दिनों की हुईं घटनाएं बयां कर रहीं है। लगातार पुलिस की गश्त कम होने से भी यह घटनाएं बढ़ती जा रही है। गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट के पुल से आएदिन लोग नदी में कूदकर जान दे रहे हैं। बीते नौ अक्टूबर को कैसरबाग की एक युवती ने नदी कूद गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में इलाज के दौरान यूपी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना बीते बुधवार को हुई। जानकीपुरम निवासी एक युवती ने पति से झगड़ा होने के बाद रिवर फ्रंट के गोमती पुल से नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पुल के नीचे कुछ नाव चालक व गोताखोर मौजूद थे। गोताखोरों ने तेजी दिखाते हुए युवती को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर परिवारी जनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवारी जनों ने युवती को समझा-बुझाकर घर ले गए। 

Gomti River Front - Home | Facebook

पिछले 20 दिनों में छह घटनाएं घटी

 रिवर फ्रंट पर पिछले 20 दिनों में छह लोगों ने पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की, जिसमें तीन की मौत भी हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। एक युवती को समय रहते ही नदी से बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसे उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया।

Gomti River Front Project: CBI conducts multiple raids across UP, Bengal,  Rajasthan | India News – India TV

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस टीम अगर रिवर फ्रंट के आसपास अपनी गस्त बढ़ा दे तो कुछ हद तक इन घटनाओं पर लगाम लग सकती है। रिवर फ्रंट पर आने वाले लोगों की आईडी कार्ड देखी जाए व देर रात तक पुल के आसपास टहल रहे लोगों से पूछताछ की जाए। रिवर फ्रंट आने का कारण पूछा जाए व जिनके साथ वे आए हैं उनसे भी पूछताछ की जाए। रिवर फ्रंट के आसपास दुकानदारों ने कहा यहां सुबह से शाम तक लोगों का भारी हुजूम रहता है, अगर पुलिस आती है तो लोग तितर बितर हो जाते हैं जैसे ही पुलिस रिवरफ्रंट से आगे बढ़ती है फिर लोगों की भीड़ जम जाती है। शाम के समय लोग पुल पर डटे रहते हैं। कई ऐसे हैं जो पुल की रेलिंग पर लटक कर फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान कई लोगों का मोबाइल फोन भी नदी में गिर चुका है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *