सीएम योगी के बयान पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला ने कहा, डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन चल रहे अलग-अलग | Abdullah Khan

सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अखिलेश यादव पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने एक जनसभा में सोमवार को कहा था कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं। क्योंकि इससे उनकी स्थिति को खतरा होगा राज्य सरकार का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।

Abdullah Khan said to सीएम योगी
Abdullah Khan

चाहे वे आजम खांं से जुड़े हों या किसी और से, जमानत कोर्ट देती है, सरकार नहीं।अब्दुल्ला ने सीएम योगी के बयान को विरोधाभासी बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन अलग-अलग चल रहे हैं। एक तरफ तो वे कहते हैं कि अगर भाजपा न होती तो आजम क्या जेल में होते। उधर, सीएम योगी यह बात कह रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि भाजपा पहले अपना रुख साफ करे। मतदान पर अब्दुल्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले की पांचों सीटों पर चुनाव जीत रही हैं।

भाजपा शासन में हमारे परिवार और रामपुर की जनता में जो जुल्म किए गए हैं, जनता ने वोट के जरिए अब उसका बदला लिया है।अब्दुल्ला आजम ने रजा डिग्री कालेज में वोट डालने के बाद कहा कि आजम खां को फर्जी मुकदमों में जेल भेज दिया गया। हमारे पूरे परिवार पर जुल्म किया गया। उनकी मां शहर विधायक डा.तजीन फात्मा ने भी वोट डालने के बाद कहा कि आजम खां को फर्जी मामलों में दो साल से जेल में बंद किया गया है, इससे रामपुर की पब्लिक में गुस्सा है और वोट के जरिए अपना बदला ले रही है।

शाम को अब्दुल्ला आजम ने सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि आज चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। इसी कारण लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। हमें उम्मीद है कि सपा जिले में इतिहास रचेगी और सभी सीटों पर जीतेगी। उन्होंने मतदान में हिस्सा लेने पर सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।

To read more related articles click here

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *