
नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के अतंर्गत संसद भवन के परिसर में सांसदों ने झाड़ू लगाई। भाजपा के कई बड़े नेता और सांसद हाथों में झाड़ू लेकर संसद भवन के परिसर में पहुंचे। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी सहित भाजपा के कई सांसदों ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में हिस्सा लिया और संसद परिसर में झाड़ू लगाई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अगुआई में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने कहा कि संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ने पहल की है। मैं अगले हफ्ते मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी।