खेले जाएंगे 2 टेस्ट व 3 मैचों की वनडे सीरीज, टीम इंडिया 7 साल के बाद जाएगी बांग्लादेश दौरे पर | Cricket Latest News

टीम इंडिया का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। भारतीय टीम को जून में आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेना है तो वहीं टीम इंडिया की बी टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। वहीं भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है और वो ये है कि, टीम इंडिया अगले साल यानी 2022 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। 

Team India to visit Bangladesh, play 2 Tests, 3 ODIs | My India News

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात करें तो 2015 के बाद से इस टीम ने दो बार भारत का दौरा किया है। 2017 में बांग्‍लादेश की टीम एक टेस्‍ट मैच खेलने के लिए भारत आई थी तो 2019 में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। इनमें से एक टेस्‍ट कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला गया था जो भारत का पहला पिंक बॉल टेस्‍ट मैच भी था।

ये टेस्‍ट सीरीज आइसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का भी हिस्‍सा थी। वहीं इस साल ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी बांग्‍लादेश का दौरा करेगी, जहां उसे सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलनी है। हालांकि इन मैचों की तारीख अभी तय नहीं की गई है। भारतीय टीम नवंबर 2022 में बांग्लादेश जाएगी और वहां उसे दो टेस्ट मैच व तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। 

आइसीसी के 2013 से 2018 तक चले पिछले फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखें तो इसमें भारतीय टीम ने 2014 और 2015 में यानी दो बार बांग्‍लादेश का दौरा किया था। इसके बाद से ही टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गई है। यानी अब सात साल के बाद टीम इंडिया इस देश का दौरा करने वाली है। साल 2015 में जब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गई थी तब वहां एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *