इम्तियाज अली ने दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्देशकों में होती है। अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म चमकीला का टीजर रिलीज कर दिया गया है और इसी के साथ-साथ फिल्म का आधिकारिक रूप से ऐलान भी हो गया है। इस फिल्म के हीरो दिलजीत दोसांझ हैं। यह जानकारी भी दी गई है कि फिल्म दर्शकों के बीच कब आएगी।

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा कर लिखा, जो नाम सालों से आपके दिलों दिमाग में छाया है, वो अब आपके सामने आया है। देखिए पंजाब के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकार अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी। जल्द आ रही है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। टीजर के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और जल्द ही ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ जाएगा। टीजर में दिलजीत, चमकीला के अवतार में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका निभाएंगी। चर्चा है कि वह इसमें चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाने वाली हैं। उन्होंने टीजर साझा कर लिखा, आपने उनकी आवाज तो सुनी है, लेकिन अब उनकी कहानी सुनिए ..चमकीला…जल्द ही आ रही है नेटफ्लिक्स पर। साल 2024 में। उनके इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की और कुछ ने फिल्म को ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात कही।
अमर सिंह चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उन्हें आमतौर पर अब तक के सबसे महान और प्रभावशाली पंजाबी कलाकारों में से एक माना जाता है। उनके हर गाने में उस दौर के पंजाब की सच्चाई थी। चमकीला एक बेखौफ गायक थे, जो अपनी बातों को अपने गीतों के जरिए समाज के सामने परोसते थे।
8 मार्च, 1988 का दिन चमकीला के प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते। 27 वर्षीय चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग कार में जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया इम्तियाज जब वी मेट, रॉकस्टार, हाइवे और तमाशा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इन सभी फिल्मों के साथ उन्होंने कॉकटेल और लैला मजनू जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है। इम्तियाज ने पिछली बार 2020 में आई फिल्म लव आजकल 2 का निर्देशन किया था। फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी नजर आई थी। उन्होंने वेब सीरीज शी से ओटीटी पर कदम रखा था, जो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी।