तेजस्‍वी यादव की नेता प्रतिपक्ष पद से इस्‍तीफा की पेशकश, RJD ने किया अस्‍वीकार

पटना, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफे का असर बिहार पर भी पड़ा है। कांग्रेस ने 
बिहार में भी महागठबंधन के नेताओं से ऐसे ही फैसले की मांग की। इस बीच बिहार में महागठबंधन की ड्राइविंग सीट पर रहे राष्‍ट्रीय जनता दल (अरजेडी) के नेता तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है। हलांकि, आरजेडी विधायक दल ने इसे अस्‍वीकार कर दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार तेजस्‍वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्‍तीफा देने की पेशकश की है। इसके बाद आरजेडी विधायक दल की आपात बैठक हुई, जिसमें इसे अस्‍वीकार कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर इसके बावजूद तेजस्‍वी यादव नहीं मानते हैं तो पार्टी के सभी विधायक विधानसभा से इस्‍तीफा दे देंगे। 
इस बाबत आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधायक दल की बैठक में तेजस्‍वी यादव को इस्‍तीफा देने से मन किया गया है। पार्टी नेता एज्‍या यादव ने कहा कि तेजस्‍वी उनके नेता हैं और रहेंगे। आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्‍वी को नहीं, बिहार के बदहाल हालात के लिए जिम्‍मेदार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को इस्‍तीफा देना चाहिए। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *