जिस बैट से 2 छक्के लगाकर PAKISTAN को पहुंचाया फाइनल में अब वह बाढ़ पीड़ितों के काम आएगा | LATEST NEWS UPDATE

नई दिल्ली । एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच तो आपको याद ही होगा जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर न केवल पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी बल्कि टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया था। वो अलग बात है कि टीम फाइनल में जीत दर्ज नहीं कर पाई और 7 साल बाद श्रीलंका की टीम छठी बार एशियन चैंपियन बनी। उस मैच में मोहम्मद हसनैन की जिस बैट से नसीम शाह ने यह कमाल किया था उस बैट की अब बोली लगने वाली है।

दरअसल नसीम की यह बैट अब पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के काम आएगी। दरअसल नसीम शाह ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बल्ले को नीलाम किया जाएगा और इससे जो पैसे आएंगे वो पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के काम आएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें नसीम शाह, क्रिकेट फैंस से इस बल्ले की नीलामी में भाग लेने के लिए अपील कर रहे हैं जिस बल्ले से उन्होंने आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

दरअसल यह बल्ला शाहिद अफरीदी ट्रस्ट को दी जाएगी जहां इसकी नीलामी के बाद जो पैसे आएंगे उसका इस्तेमाल बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए किया जाएगा।एशिया कप में सुपर 4 के उस  मैच की बात करें तो क्रिकेट फैंस शायद ही वो दिन कभी भूल पाएंगे। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवा दिए और उसे आखिरी ओवर में 11 रन की आवश्यकता थी। जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन फिर नसीम ने वो किया जिसके लिए वह हमेशा पाकिस्तान में हीरो बन गए। पाकिस्तान की इस जीत के बाद कप्तान बाबर ने कहा था कि नसीम की बल्लेबाजी ने उन्हें जावेद मियांदाद की याद दिला दी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *