-सुल्तानपुर।(आरएनएस )दबंगो के आगे नतमस्तक होने को ठेकेदार मजबूर है।पुल निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई है। गैर जनपद से आए पुल ठेकेदार पर रौब जमा रहे दबंगो ने जबरन पुल निर्माण कार्य की सामग्री को पिकअप में लदवाया।मौके पर मौजूद चौकीदार ने दबंगो में एक की पहचान होने का दावा किया है।पीड़ित गैर जनपदीय ठेकेदार ने लगाई पुलिस से न्याय की गोहार,मामला पुलिस के संज्ञान में होने बावजुद अभी तक कार्यवाही ना होना सवालिया निशान लगा रहे हैं।,गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला है।