आयुक्त ने मोहनलालगंज सर्किल के थानों के अपराधो की समीक्षा

पुलिस आयुक्त ने मोहनलालगंज सर्किल के थानों के अपराधो की समीक्षा


हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश 


लखनऊ:  पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने बुधवार देर रात मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर सर्किल के थानों के अपराध की समीक्षा की.

समीक्षा में पुलिस आयुक्त ने थानों में लंबित विवेचनाओ की स्थिति देखने के साथ उसे जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

पुलिस आयुक्त ने सर्किल के मोहनलालगंज और नगराम थानों के प्रभारी निरीक्षको, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को भी वहीं बुलवा लिया

. दोनों थाना क्षेत्रों में हुए अपराध की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

. इसके अलावा उन्होंने थानों पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए.

पुलिस कमिश्नर ने सर्किल के अफसरों को सख्त हिदायत दी कि वह सभी थानों का सघन निरीक्षण करें और मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियो के विरुद्ध उन्हें रिपोर्ट भी दें इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।


पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में साफ किया कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार कार्य करें. थानों पर पहुचने वाले पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करें.

इसमे कोताही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस कमिश्नर ने लम्बित विवेचनाओ की स्थिति जांचने के बाद थानों में मालों के निस्तारण को और तेजी से करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा थाने पर प्राप्त एनबीडब्लू, कुर्की एवं वारण्ट तामीला की स्थिति का भी अवलोकन किया.

वहीं थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण और तेजी से करने के निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने ठण्ड के मौसम में चोरी, नकबजनी की घटनाओं की संभावित वृद्धि को लेकर गस्त बढाने

तथा दो व चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु

उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिए. अर्दली रुम में मौजूद डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मोहनलालगंज को लम्बित विवेचनाओं के

पर्यवेक्षण के निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में डीसीपी (दक्षिणी) रवि कुमार, एडीसीपी सुरेश चन्द्र रावत, एसीपी प्रवीण मलिक, इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला व वीरेन्द्र कुमार सोनकर मौजू्द रहे.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *