युवती ने खुद को जिंदा जलाया, मौत के बाद से मचा हड़कंप

-पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम की घटना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कल्ली पश्चिम क्षेत्र में लाल रंग की स्कूटी से पहुंची एक युवती ने खुद को पेट्रोल डालकर जिंदा जला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया

कि महिला की स्कूटी पास में खड़ी थी और उसने खुद को आग लगा ली। जब तक राहगीर दौड़े लेकिन आग की लपटें तेज होने की वजह से महिला की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोग महिला को जलते देखते रहे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और महिला को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुँचाया यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद लखनऊ रायबरेली रोड पर भीषण जाम की स्थिति बन गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

फिलहाल मौके पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती की पहचान हो गई है। मृतका के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।


प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया मंजरप्रत्यक्षदर्शी राहुल पाल के मुताबिक, रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास शाम करीब 06:30 बजे युवती लाल रंग की प्लेजर स्कूटी (यूपी 34 डब्ल्यू 7121) से पहुंची।

युवती स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ पट्टी के पास पहुंची। इसके बाद उसने बोतल से खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली।

देखते ही देखते युवती आग का गोला बनकर इधर-उधर दौड़ने लगी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस आननफानन युवती को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
पेट्रोल डालकर खुद को लगा ली आगप्रभारी निरीक्षक पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पंडित दीनदयाल पार्क के पास में एक युवती के आग लगाने की सूचना मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई। बताया जा रहा

युवती स्कूटी से पहुंची थी और उसके बाद उसने पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाला और खुद को आग लगा ली। आसपास के लोग जब तक उस युवती को बचाते तब तक काफी ज्यादा जल चुकी थी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवती के जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस नंबर के आधार पर युवती के घरवालों तक पहुँचने की कोशिश में जुटी थी। युवती ने आखिर खुद को आग के हवाले क्यों किया ये अभी रहस्य बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शी प्रेम प्रसंग या खुश परेशानी में आत्मदाह करने की बात कह रहे थे।
सीतापुर जिले का है स्कूटी का रजिस्ट्रेशनपीजीआई इलाके में मंगलवार शाम दिल दहलाने वाली घटना के बाद मौके

पर इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी, एसीपी कैंट बीनू सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीपी कैंट बीनू सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है

कि लाल रंग की स्कूटी से पहुंची युवती ने खुदपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग का गोली बनी युवती

इधर-उधर दौड़ने लगी। पुलिस युवती को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी बीनू सिंह ने बताया कि युवती की शिनाख्त स्कूटी के नम्बर के आधार पर मड़ियांव निवासी सौम्या कश्यप (25) के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर मिली स्कूटी का रजिस्ट्रेशन सीतापुर जनपद का निकला, नम्बर की पड़ताल में पता चला कि युवती के परिजन मड़ियांव में रहते हैं।

मौके से माचिस और मिट्टी के तेल की बोतल मिली


स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है जैसे सौम्या को जला कर उसकी हत्या की गई है पुलिस को मौके से माचिस और मिट्टी के तेल की बोतल मिली।

पुलिस के मुताबिक यदि वह कैसे पहुंची और आग कैसे लगी है फिलहाल किसी ने नहीं देखा। मृतका के पिता मुन्ना लाल ने अपनी बेटी की पहचान की उन्होंने बताया

कि सौम्या शाम को स्कूटी लेकर बिना बताए निकली थी काफी देर तक घर न पहुंचने पर उन्होंने मड़ियांव थाने में तहरीर भी दी थी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *