संस्था समस्कार फाउंडेशन थियेटर बाई अमेच्योर के द्वारा “नाट्यश्रेय” थियेटर फेस्टिवल का आयोजन लखनऊ में सम्पन्न हुआ | Latest News Update

संस्था समस्कार फाउंडेशन थियेटर बाई अमेच्योर के द्वारा “नाट्यश्रेय” थियेटर फेस्टिवल का आयोजन 29 मार्च 2022 बुद्धा रिसर्च इंस्टीट्यूट आडिटोरियम विपिन खण्ड गोमती नगर लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस एकदिवसीय थियेटर फेस्टिवल में क्रमशः दो नाटकों का मंचन किया गया। प्रथम नाटक “बेबस” सांयकाल 5 बजे प्रारंभ हुआ। ये नाटक छोटे मजदुरिया किसानों पर आधारित था। किस प्रकार भ्रष्ट तंत्र के चलते किसान शोषित हो रहा है, अपने जीवन निर्वाह के लिए छटपटा रहा है। किसान आखिर क्यों आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं नाट्यश्रेय फेस्टिवल का दूसरा नाटक 7 बजे प्रारंभ हुआ “द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कम्पनी” जिसके लेखक ‘दिनेश भारती’ जी है ।

बाएं से दाएं – सश्रु ी सीमा रंजन, डॉ. दीक्षा ससिंह, सुश्री मृदुला भारद्वाज, श्री ओजस्व ससिंह ओ.एस.डी.

नाटक के द्वारा ये दिखाने का प्रयास किया गया है कि नाटक करना वास्तविकता में कितना कठिन कार्य है । जिसमें एक टेलर अपने बाप दादाओं की 60 साल पुरानी टेलर की दुकान में अच्छी आमदनी ना होने के कारण नाटक कम्पनी शुरू करता है। परंतु उसे कुछ समय बाद ही ये समझ आ जाता है कि नाटक करना तो टेलर की दुकान चलाने से भी अधिक कठिन है। नाटक के द्वारा ये संदेश मिलता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा , कठिन या सरल नहीं होता है। हर कार्य अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होता है।  नाट्यश्रेय फेस्टिवल की  मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी , निर्देशिका श्रीमती मृदुला भारद्वाज जी, श्रीमती डॉ दीक्षा सिंह एवं श्री ओजस्व सिंह (ओ.एस.डी.) मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन  समस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा रंजन ने किया। समस्कार फाउंडेशन का उद्देश्य  पूरे भारतवर्ष की  नई प्रतिभाओं ,नई सोच एवं नई उम्मीद के सपनों में उड़ान भरने का संकल्प है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *